कमला कृति

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

किशोर श्रीवास्तव की रचनाएं



अजामिल की कलाकृति




वो धर्म क्या जो..(ग़ज़ल)



वो धर्म क्या जो लाश पे फिर लाश बिछा दे
मज़लूम बेक़सूर को बिन बात सज़ा दे।

मसजिद में जाके बैठें मंदिर में या रहे
वो सिर्फ़ हमारा है यह बात भुला दें

होता नहीं खुदा खुश इस मारकाट से
कुरबानियों का अब ये बाज़ार हटा दे

अपने मज़ाक की जब उसको फ़िकर नहीं
हम क्यों किसी बंदे का घर-बार जला दें

है एक ही रखवाला है एक ही दाता
अल्लाह कहें या फिर भगवान बना दें।



मुक्तक 


(एक)

है इबादत घरों से मैकदा अपना बेहतर
प्यार झूठा हो तो सद्भाव का सपना बेहतर
बैर बढ़ता हो अगर मस्जिदों से मंदिर से
एक-दो पैग में मिल जुल के झुलसना बेहतर।


(दो) 

जितना सबको गले लगाया उतना ही बदनाम हुआ
जितना साथ चला वो सबके उतना ही गुमनाम हुआ
झूठ और तिकड़मबाजी से कितनों ने मंज़िल पाली
उसने जब-जब सच-सच बोला तब-तब वह नाकाम हुआ।



गंगा मां हरती रही (कुंडलिया)



गंगा मां हरती रही दुनिया भर के ताप
हम बेसुध धोते रहे अपने अपने पाप
अपने अपने पाप दर्द ना उसका देखा
कुड़ा करकट देह सभी कुछ उसमें फेंका
कह किशोर कविराय हुआ है मानव नंगा
है बेबस लाचार हमारी पावन गंगा।



सामाजिक रिश्ते (कविता)



अच्छा ही है
परिवार के
सभी लोग
अपने-अपने
कमरों में बैठकर
सोशल साइट्स पर
निभा रहे हैं अपने-अपने
सामाजिक रिश्ते
साथ बैठेंगे तो लड़ पड़ेंगे
किसी भी बात पर
एक ही पल में।




















































किशोर श्रीवास्तव


हम सब साथ साथ,
916-बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेल नगर,
नई दिल्ली-110008
फोन: 09599600313/ 09868709348
08447673015/ 011-25889475 (निवास)
ईमेल- kishor47@live.com
kishorsemilen@gmail.com



किशोर श्रीवास्तव




  • शैक्षिक व अन्य योग्यतायें-संपादक कला विशारद, एम.ए. (हिन्दी), एलएल.बी., पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, अनुवाद प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, गायन/वादन में डिप्लोमा।
  • विशेष-पूर्वी चम्पारण, बिहार स्थित ननिहाल में जन्में तथापि पूरा बचपन एवं किशोरावस्था उत्तर प्रदेश के बहराईच, मीरजापुर एवं झांसी जिले में बीता एवं इन्ही जिलों में बचपन से किशोरावस्था और फिर युवावस्था की ओर बढ़ते हुए विभिन्न अवस्थाओं में हिन्दी साहित्य लेखन-संपादन/संगीत/अभिनय आदि के क्षेत्रों में विशेष रूप से सक्रियता रही। बाद में नई दिल्ली में सरकारी सेवा में आने के पश्चात भी उपर्युक्त क्षेत्रों में निरन्तर सक्रियता बरकरार।
  • लेखन- (कविता, गीत, कहानी एवं लघुकथा आदि), व्यंग्य चित्र/रेखा चित्र बनाना, सुगम गायन/अभिनय/मंच संचालन/हास्य कला (मिमिक्री), संगीत रचना, बांसुरी/हारमोनियम/केसियो वादन।
  • कार्य अनुभव
  • गैर सरकारीः वर्ष 1980 से (वर्ष 1986 में सरकारी सेवा में आने से पहले) मृगपाल मासिक, दैनिक जागरण (झाँसी), सुपरब्लेज मासिक (लखनऊ), दैनिक विकासशील भारत (आगरा), सन्मार्ग (कोलकाता) से कार्टूनिस्ट/स्तंभ लेखक/उप संपादक एवं दिल्ली प्रेस की पत्रिकाओं, भू-भारती व मुक्ता से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में संलग्न।
  • सरकारीः विस्तार निदेशालय (कृषि मंत्रालय), नई दिल्ली में 22 मई, 1986 में सूचना सहायक के पद पर नियुक्ति एवं तत्पश्चात उप संपादक, वरिष्ठ अनुवादक के पद पर कार्य करते हुए 2000 से सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर कार्यरत। कुछ सालों तक केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, भारत सरकार, नई दिल्ली में समाज कल्याण पत्रिका के संपादक पद पर कार्य।
  • प्रकाशन विवरण
  • मुख्यतः वर्ष 1980 से लेकर अब-तक देश की विभिन्न लघु एवं प्रतिष्ठित पत्र/पत्रिकाओं जैसे- नवभारत टाइम्स, समाज कल्याण, दैनिक जागरण, दैनिक हिन्दुस्तान, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, कादम्बिनी, इन्द्रप्रस्थ भारती, माधुरी, पराग, बाल भारती, किलकारी, सरस सलिल, बाल हंस, लोटपोट, राष्ट्रकिंकर, मुक्ता, दैनिक सन्मार्ग, खान संपदा, आजकल, दि संडे पोस्ट, पाखी, हंस, मधुमती, भारतीय रेल, अट्टाहास, समकालीन चौथी दुनिया, मधुमती, शब्द प्रवाह, साहित्य अमृत, सरस्वती सुमन, शुभ तारिका, इंडिया इन साइड, हम सब साथ साथ, सरोपमा, अर्द्धांगिनी, काजल, सुखी समृद्ध परिवार, सादर इंडिया, समय सुरभि अनंत, नवनीत, अविराम तथा इंटरनेट पर सृजनगाथा, शब्दशिल्पी, रचनाकार, हिंदयुग्म, स्वर्गविभा आदि वेबसाइटों पर राष्ट्रभाषा हिन्दी में सैकड़ों लेख, कविता, कहानी, व्यंग्य चित्र, रेखाचित्र आदि प्रकाशित।
  • एकल पुस्तकें/संकलन-अभागा राजकुमार, रिश्तों की डोर, अपना घर, ग़लती का अहसास, सबका अधिकार, माँ का प्यार, पछतावा (बाल कहानी संकलन), प़िक्षयों के सुंदर घर, अच्छी सेहत के नुस्खे, पक्षियों की एकता (बाल लेख व काव्य संकलन), कटाक्ष (लघुकथा संकलन), आप बीती जग बीती (व्यंग्य संकलन) , खरी-खरी (व्यंग्य चित्रों आदि का संकलन) प्रकाशित।
  • संपादन/संपादन सहयोग/प्रतिनिधि के रूप में कार्य-गैर सरकारी स्तर पर वर्ष 1982 से पेंजनी, सोशल रिफॉर्मर, परिवर्तन स्मारिकाओं एवं मासिक पत्रिकाओं; मृगपाल (झांसी), सहेली समाचार (दिल्ली), गुरू दृष्टि (पाक्षिक), दिल्ली के विशेष अंकों का संपादन; दैनिक जागरण (झांसी), सुपर ब्लेज (लखनऊ), विकासशील भारत (आगरा), दिल्ली प्रेस की पत्रिकाओं आदि के लिये कार्य किया। हम सब साथ-साथ द्विमासिक पत्रिका में वर्ष 2002 से अवैतनिक रूप से कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत।
  • सरकारी स्तर पर वर्ष 1986 से  विस्तार निदेशालय (कृषि मंत्रालय) की सरकारी पत्रिकाओं घरनी, उन्नत कृषि, कृषि विस्तार समीक्षा के संपादन में सहयोग एवं स्मारिका राजभाषा विस्तारिका का वर्ष 2002 से संपादन। कुछ वर्ष तक केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, भारत सरकार की मासिक पत्रिका समाज कल्याण का संपादन।
  • आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से अनेक कहानियों का प्रसारण। आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से आज सुबह कार्यक्रम में कार्टूनिस्ट के रूप में साक्षात्कार एवं इनकी राहें इनकी मंजिल कार्यक्रम में संपूर्ण गतिविधियों पर साक्षात्कार प्रसारित, साथ ही वार्ता एवं काव्य गोष्ठियों में कविताओं और एफ एम रेडियो पर नाटक का प्रसारण। दूरदर्शन के दिल्ली केन्द्र से दूरदर्शन ज्ञानदीप मंडल द्वारा एकल कार्टून प्रदर्शनी प्रसारित एवं दूरदर्शन के लिए निर्मित हिन्दी बाल नाटक मियां गुमसुम एवं बत्तो रानी में अभिनय व बांसुरी वादन सहित अनेक अन्य छुट-पुट कार्यक्रमों का प्रदर्शन। सहारा समय एवं आज तक चैनल पर हास्य कार्यक्रम एवं प्रज्ञा चैनल व बिग मैज़िक पर संपूर्ण साहित्यिक/सांस्कृतिक गतिविधियों पर कार्यक्रम प्रसारित।
  • हिन्दी नाटकों की संगीत रचना
  • प्रमुख पुरस्कार/सम्मान-1, युवा साहित्य मंडल, गाज़ियाबाद द्वारा 1987 में  आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान 2, राष्ट्र गौरव पुरस्कार,  1989 नई दिल्ली, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री श्री जगदीश टाइटलर द्वारा हिन्दी में सामाजिक लेखन, कार्टून रचना हेतु श्रीमती किरन बेदी/विमला मेहरा आदि जैसी चर्चित हस्तियों के साथ प्राप्त 3, गाँधीराम फोकस पुरस्कार, 1989 नई दिल्ली, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुधीर रंजन मजूमदार द्वारा विशिष्ट सामाजिक/साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये प्राप्त 4, युवा कवि पुरस्कार, 1990 नई दिल्ली, श्री एच. के. एल. भगत द्वारा काव्य लेखन हेतु प्राप्त 5, मोदिनी पुरस्कार, 1992 नई दिल्ली, श्री बी एल शर्मा, प्रेम सांसद द्वारा हास्य व्यंग्य लेखन/कार्टून रचना हेतु प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री बरसाने लाल चतुर्वेदी के साथ प्राप्त 6, राष्ट्रभाषा सम्मान, 1994 श्री साईदास बालूजा साहित्य कला अकादमी, पानीपत द्वारा राष्ट्रभाषा सेवा के लिये प्राप्त 7, हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा आयोजित प्रश्न मंच, 1996 में पुरस्कृत 8, रेड एण्ड व्हाइट सामाजिक बहादुरी पुरस्कार, 1996 दिल्ली के तत्कालीन राज्यपाल श्री तेजेन्द्र खन्ना द्वारा सामाजिक बहादुरी से संबधित गतिविधियों विशेषकर हिन्दी की लघु साहित्यिक रचनाओं एवं व्यंग्य चित्रों द्वारा सामाजिक जन जागरण आदि के लिये एक अभियान के रूप में सतत जारी स्व निर्मित पोस्टर प्रदर्शनी खरी-खरी के लिये प्राप्त 9, साहित्य मनीषी चित्रकार सम्मान, 1998 गाजियाबाद युवा साहित्य मंडल द्वारा हिन्दी साहित्य लेखन एवं पोस्टर प्रदर्शनी खरी-खरी हेतु प्राप्त 10, चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हिन्दी बाल कहानी प्रतियोगिता 1999 व 2002 में पुरस्कृत 11, यूएसएम एवं अ.भा. राजभाषा संगठन गाजियाबाद द्वारा रा. भा. सम्मेलन 2003 व 2006 के अवसर पर विस्तार निदेशालय की हिन्दी पत्रिका व हिन्दी की सराहनीय गतिविधियों के लिए सम्मानित 12, लघुकथा संग्रह कटाक्ष के लिए प्रथम स्व. श्री जगदीश कश्यप लघुकथा सम्मान,2004 (गाजियाबाद) प्राप्त 13, कार्टूनिस्ट के रूप में राष्ट्रकिंकर, नई दिल्ली  द्वारा राष्ट्रकिंकर सम्मान, 2008 से सम्मानित 14, कादम्बरी संस्था, जबलपुर द्वारा व्यंग्य संग्रह आप बीती जग बीती के लिए वर्ष 2008 का व्यंग्यकार सम्मान प्राप्त 14, पूर्वाेत्तर हिन्दी अकादमी, शिलांग द्वारा आयोजित हिन्दी साहित्य सम्मेलन, 2009 के दौरान हिन्दी साहित्य की विशिष्ट सेवा के लिए महाराज कृष्ण जैन सम्मान से सम्मानित 15, शिक्षक विकास परिषद, गोवा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन,2009 के अवसर पर विभिन्न सामाजिक/साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय समाज भूषण सम्मान, 2009 से सम्मानित 16, भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता में उल्लेखनीय योगदान के लिए स. अवतार सिंह वालिया स्मृति राष्ट्रीय एकता सम्मान, 2010, नई दिल्ली 17, खिलाफत बुलेटिन, देवबंद द्वारा पत्रकारिता दिवस, 2010 पर आयोजित पत्रकारिता सम्मेलन में राष्ट्रभाषा के विकास एवं संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए भाषा रत्न सम्मान,2010 से सम्मानित 18, करगिल शहीद स्व. दाताराम के शहीदी दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में घराऊँ (खुर्जा) में आयोजित सम्मेलन,2010 में सम्मानित   19, राष्ट्रीय शिक्षक विकास परिषद द्वारा बेलगाम में आयोजित सम्मेलन, 2010 में चित्र प्रदर्शनी व समाज सेवा हेतु राष्ट्रीय समाज भूषण सम्मान, 2010 से सम्मानित 20, विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा वर्श 2010 का भाषा सम्मान से सम्मानित  21, राजभाषा संस्थान, दिल्ली द्वारा सोलन (हि. प्र.) में आयोजित हिंदी कार्यशाला एवं सम्मेलन,2011 के अवसर पर कार्यालय में हिंदी कामकाज के लिये सम्मान 22, निम्बार्क शोध संस्थान, हिम्मत नगर, गुजरात द्वारा आयोजित हिंदी-संस्कृत सम्मेलन,2011 के अवसर पर हिंदी साहित्य/संगीत की सेवा एवं खरी-खरी कार्टून प्रदर्शनी के माध्यम से सामाजिक जनजागरण एवं राष्ट्रीय एकता के लिये किये जाने वाले प्रयासों हेतु निम्बार्क साहित्यक राजदूत सम्मान से हिम्मत नगर में सम्मानित, 23, विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा हिंदी सेवा, सारस्वत साधना एवं कला-विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों आदि के लिये विद्यावाचस्पति,2011 सम्मान से उज्जैन में सम्मानित 24, दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी एवं अहिंदी भाषी हिंदी लेखक संघ, दिल्ली अकादमी द्वारा नांदेड, महाराष्ट्र में आयोजित अ. भा. हिंदी लेखक सम्मेलन में भाषा रत्न की उपाधि से सम्मानित 25, सीमापुरी टाइम्स द्वारा केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल के हाथों राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड,2012 प्राप्त 26, प्रज्ञा कहानी पुरस्कार (2012), 27, शोभना सम्मान,2012 28, माँ धनपति देवी स्मृति कथा साहित्य सम्मान,2012 29, धरोहर स्मृति न्यास, बिजनौर द्वारा बाबू सिंह चौहान स्मृति साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार, 2013 30, पं. राम प्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा हंस के संपादक श्री राजेन्द्र यादव द्वारा प्रदत्त बिस्मिल सम्मान,2013 आदि 31. संस्कृति सम्मान, 2014 द्वारा- राष्ट्रकिंकर, नई दिल्ली 32.  बाल साहित्यकार सम्मलेन, 2014 के दौरान खटीमा (उत्तराखंड) में बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित 33. शिक्षक विकास परिषद् द्वारा कोल्हापुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन, 2014 में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से अलंकृत 34. प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति, करनाल द्वारा प्राइड आफ़ इंडिया अवार्ड, 2014  से सम्मानित, 35. नवनारी महिला द्वारा काठमांडू में गरीब बच्चों के लिए आयोजित चेरिटी समारोह, 2015 में नवनारी सम्मान से अलंकृत.
  • Blogs: http://bhuli-dastaan.blogspot.com
  • http://srivastavakishor.blogspot.com
  • http://kharikharicartoons.blogspot.com
  • http://laghukathaen.blogspot.com
  • http://humsabsathsath.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें