कमला कृति

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

क्षणिकायें-रचना श्रीवास्तव



चित्र गूगल सर्च इंजन से साभार




क्षणिकायें



(एक) 


रेखाओं के समुद्र  में
गोता लगाती रही मै
पाए बहुत से मोती
पर तेरे नाम का एक भी नहीं


(दो) 


भाग्य के दरवाजे के उसपार
तुम खड़े थे
मै तुम तक पहुंचना चाहती थी
पर हवा के एक तेज झोंके ने
किवाड़ बंद कर दिए



(तीन) 


वो शब्द
जो चाशनी में लिपटे थे
हथेली पर गिरे
पर न जाने क्यों
मेरी हथेली जल गई


(चार) 


प्यार का एक कतरा
धूप में लपेट
उस ठण्ड
तुमने मुझे भेजा  था
आज भी
जब नम होती है हवाएं
मै  वो कतरा
ओढ़ लेती हूँ


(पांच) 


बच्ची  के मुट्ठी में
माँ का आँचल देख
अपनी हथेली सदैव
खाली लगी



(छह) 



माँ पर कविता लिखूँ कैसे
मेरे पास है
एक  तस्वीर
जिसे माँ बताया गया
और कुछ फुसफुसाते  शब्द
"बिन माई कै बिटिया"


(सात) 


ये दीवारे ,ये आँगन
जानते हैं मुझे
पर ये मेरे नहीं है
बहुत से लोग है यहाँ
लेकिन रिश्तेदार नही
ये बड़ी ईमारत
घर नहीं पर घर है
इस  के ऊपर लिखा है
'अनाथाश्रम'


(आठ)


झूठ
खोलता है पंख
भीच लेता है सच को
घुटने लगती है आवाज
धीरे धीरे दम
तोड़ देता है सच



(नौ)


हज़ार पाँव वाले कीड़े - सा
सच की देह में
बेशर्मी से गड़ जाता  है
चूसता है कतरा- कतरा लहू
निर्जीव होजाने तक


(दस)


सारे सबूत लिये
सच अदालत में
तार तार हुआ
झूठ हाथ मिला
विजय की बधाई लेता रहा


रचना श्रीवास्तव 


1161, वेस्ट डुआरटी रोड
यूनिट 25
आर्केडिया ,कैलीफोर्निया-91007
(अमेरिका)




रचना श्रीवास्तव 



  • शिक्षा : तक विज्ञानं ,स्नाकोतर :(हिंदी ,समाज शास्त्र ),.बी. एड.
  • सम्प्रति: स्वतन्त्र पत्रकारिता 
  • प्रकाशन: मन के द्वार हजार (हाइकु का अवधी अनुवाद ), भोर  की  मुस्कान, धी आबादी का आकाश 
  • विभिन्न संग्रहों में ,कविताएँ,हाइकु, ताँका,सेदोका और चोका, हानियाँ ,लघुकथाएँ,प्रकाशित , भारत और अमेरिका के विभिन पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर लेखन जैसे ,अविराम ,उदन्ती ,हिंदी चेतना ,इंडो -अमेरिकन ,हिन्दी अब्रॉड ,यादें ,सिटी किंग ,हिन्दी मीडिया , हरिगन्धा,वस्त्र परिधान , केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड के  लिए अपठित में कविताएँ शामिल इत्यादि ,गीत सरिता (बाल कविताओं के तीन  संकलन ) , नेट पर कृत्या ,अनुभूति अभिव्यक्ति, लेखनी,गर्भनाल,रचनाकार ,स्वर्गविभा ,हिन्द युग्म, हिन्दी हाइकु ,त्रिवेणी ,लघुकथा .कॉम आदि ।
  • ब्लॉग/वेबसाईट :http://rachana-merikavitayen.blogspot.com/2008/04/blog-post.html
  •                          http://merasaahitya.blogspot.com/2012/04/httpwww.html
  • सम्मेलनों/कार्यशालाओं में प्रतिभागिता: बहुत से कविसम्मेलनो में भाग लिया तथा संचालन भी किया .
  • पुरस्कार/ सम्मान : हिन्द युग्म यूनीकवि सम्मान, कथा महोत्सव (अभिव्यक्ति)  कहानी को सम्मान
  • ई-मेल : rach_anvi@yahoo.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें