कमला कृति

बुधवार, 18 जुलाई 2018

परिक्रमा: विश्व मैत्री मंच द्वारा हेमंत स्मरण




           जनवादी कवि हेमंत की जयंती पर विश्व मैत्री मंच द्वारा भोपाल में हेमंत स्मरण एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत  करते हुए हेमंत का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्वशी के संपादक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने 22 वर्षीय हेमंत को याद करते हुए कहा कि उनमें गहरी एंद्रिकता के साथ-साथ आर-पार दृष्टि की समझ थी। कार्यक्रम की अध्यक्ष लघुकथा टाइम्स की संपादक कांता राय ने हेमंत की कविताओं में अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा भोपाल के कण कण में हेमंत विचार बनकर स्थापित हुए हैं। उन्होंने हेमंत की कविता " सांसों का सफर " का पाठ किया।

          हेमंत की बहुचर्चित कविता "मेरे रहते" का पाठ करते हुए अक्षरा की सहयोगी संपादक जया केतकी ने हेमंत की कविताओं में मृत्युबोध का उल्लेख किया। कार्यक्रम में 30 कवियों ने कविताएं सुनाई । संचालन सीमा शिवहरे ने तथा आभार विनीता राहुरीकर ने व्यक्त  किया।

प्रस्तुति-संतोष श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें