कमला कृति

बुधवार, 25 जुलाई 2018

सबरंग: पिता-पुत्र संबंध और ज्योतिषीय योग


चित्र गूगल सर्च इंजन से साभार


                                      गिरते नैतिक मूल्य जिम्मेदार


         पिता पुत्र का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। माता तो सर्वाधिक पूज्यनीय है लेकिन पिता की भूमिका भी एक बेटे के भविष्य निर्माण में माता से कम नहीं होती। पिता एक पुत्र को पढ़ाने के लिए कितना परिश्रम करता है। पुत्र के सफलता के प्रत्येक कदम पे पिता के पसीने की महक होती है। उसकी हर सफलता पिता के परिश्रम की ऋणी होती है। आजकल पिता पुत्र संबंध भी खराब होने लगे हैं। बेटा ये भूल जा रहा है कि उसके एक सपने के पूरे होने में पिता ने कितनी रातें इस चिंतन में गुजरी होंगी कि कहीं मेरी वजह से उसका सपना टूट मत जाय। इन सबके पीछे गिरते नैतिक मूल्य जिम्मेदार हैं।
         ग्रह स्थितियां ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देती हैं कि न चाहते हुए भी पिता पुत्र के संबंध खराब हो जाते हैं
,यहां तक कि संवाद भी समाप्त हो जाते हैं। आइये इस गंभीर विषय को ज्योतिष की नजर से विचार करते हैं। पिता का कारक ग्रह सूर्य होता है। नवम और दशम भव पर भी विचार आवश्यक है। सूर्य जब भी शनि के साथ रहेगा या दोनों एक दूसरे के घर में रहेंगे तो पिता से वैचारिक मतभेद देंगे। 
         यदि लग्नेश पंचम भाव में है तो पुत्र आज्ञाकारी होगी। पंचम का लग्न से संबंध ही पिता पुत्र संबंध को डिफाइन करता है। यदि पंचमेश 6,8 या 12 में है और मंगल या राहु का प्रभाव हो तो पुत्र और पिता के रिलेशन अच्छे नहीं होते। सूर्य पिता और गुरु पुत्र का कारक ग्रह है। जब भी ये दोनों ग्रह नीच राशि में होंगे तो समस्या उत्पन्न करेंगे। गुरु और राहु का साथ गुरु चांडाल योग देता है। राहु का सूर्य के साथ होना भी ठीक नहीं है।

पिता-पुत्र संबंध ठीक करने के उपाय..

-सूर्य पूजा। गायत्री मंत्र का जप।
-श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ
-गुरु और सूर्य के बीज मंत्र का जप
-गुड़ का दान
-पीपल को जल अर्पण और मीठी चीज चढ़ाना
-पंचमेश और नवमेश की पूजा
-यदि पुत्र नियमित गुड़ ,चावल,लाल पुष्प मिश्रित जल भगवान सूर्य को अर्पित करे तो पिता से संबंध मधुर बन जाते हैं
-पिता पुत्र दोनो मदार की जड़ धारण करें
-किसी धार्मिक स्थान पे एक बेल का पौधा लगाएं
-प्रत्येक मंगलवार  को गाय को गुड़ खिलाएं और गुरुवार को केला खिलाएं।
-श्री रामचरितमानस का नियमित पाठ करें


सुजीत जी महाराज


संपर्क-9838762010
ईमेल-astrosujeet@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें